¡Sorpréndeme!

Agra में ब्लॉगर रितिका मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे, खत ने खोले कई राज | Akshamy

2022-06-30 2 Dailymotion

आगरा में ब्लॉगर रितिका मामले में एबीपी गंगा आज कई चौंकाने वाले खुलासे करने जा रहा है....रितिका ने पुलिस को बता दिया था कि उसकी हत्या हो सकती है...पुलिस को उसने चार नाम बताए...दो अज्ञात लोगों से भी जान का खतरा बताया था...नाम पता खानदान सब बताया था...लेकिन पुलिस शिकायत पत्र लेकर बैठी रही ...परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ नहीं किया...